अमेरिका को भारत का दो टूक जवाब – डेडलाइन वाली ट्रेड डील नहीं करेंगे। पियुष गोयल ने कहा- बातचीत जारी है पर भारत दबाव में कोई समझौता नहीं करेगा। भारत और अमेरिका के बीच जारी व्यापार वार्ता पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि भारत किसी भी तरह की डेडलाइन वाली ट्रेड डील स्वीकार नहीं करेगा। गोयल ने स्पष्ट किया कि दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है, लेकिन भारत किसी दबाव में आकर कोई समझौता नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापारिक समझौते में भारत का हित सर्वोपरि रहेगा। अमेरिका के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) और अन्य व्यापारिक सहयोग पर चर्चा लंबे समय से चल रही है। हालांकि, भारत का रुख यह है कि सभी पहलुओं पर सावधानीपूर्वक विचार कर ही आगे बढ़ा जाएगा। गोयल ने दोहराया कि भारत अब बराबरी की शर्तों पर ही वैश्विक समझौतों में शामिल होगा और किसी भी प्रकार के बाहरी दबाव को स्वीकार नहीं करेगा। piyush goyal trade statement, india rejects trade deadlines, us india trade talks, trump india trade criticism, india fair trade deals, india us economic relations, piyush goyal on trade, india commerce minister statement, us india tariffs, india trade negotiations, latest news update, breaking news, India Today Global, world news today headlines, world news live, world latest news update, exclusive news, geeta mohan, us