Home Videos Latest News Web Story

दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों प्रॉपर्टी के दाम आसमान पर चढ़ रहे हैं। बावजूद इसके एनसीआर हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए हॉट डेस्टिनेशन बना हुआ है। एनसीआर के दो शहर, नोएडा और गुरुग्राम में हाउसिंग प्रोजेक्ट की काफी डिमांड है। नोएडा की इरोस सम्पूर्णम 3 सोसाइटी के फ्लैट पर बायर्स टूट पड़े हैं। यह तब है जब इसकी अभी आधिकारिक लॉन्चिंग नहीं हुई है। हालांकि इसे यूपी रेरा रजिस्ट्रेशन नंबर मिल चुका है। इस प्रोजेक्ट के केवल दो दिन में 200 करोड़ के फ्लैट बिक गए हैं। इरोस ग्रुप ने सम्पूर्णम 3 की 5 टावरों में 400 करोड़ का निवेश किया है।

Tags: flats , Noida