Home Videos Latest News Web Story

देश के बड़े बिजनेसमैन और दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी की एक कंपनी में एक और विदेश कंपनी की एंट्री हो गई है। यह कंपनी फ्रांस की है। इसका नाम टोटलएनर्जीज (TotalEnergies) है। यह कंपनी अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी में 444 मिलियन डॉलर (करीब 3727 करोड़ रुपये) निवेश करेगी। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब कोई विदेशी कंपनी किसी भारतीय कंपनी में निवेश करेगी। पहले भी कई विदेशी कंपनियां अडानी ग्रुप समेत कई कंपनियों में निवेश कर चुकी हैं।

Tags: adani