शेयर मार्केट में एक और कंपनी अपना आईपीओ लेकर आने की तैयारी में है। इस
कंपनी का नाम बजाज हाउसिंग फाइनेंस है। आईपीओ खुलने से पहले ही यह ग्रे
मार्केट में तहलका मचा रहा है। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब 80
फीसदी पहुंच गया है। यानी यह 80 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है। अगर
आप इस कंपनी के आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ इंतजार
करना पड़ेगा। अगले हफ्ते से इसमें निवेश कर सकेंगे।
कंपनी का इश्यू
साइज 6560 करोड़ रुपये है। कंपनी फ्रेश और ऑफर फॉर सेल (OFS) दोनों तरह के
शेयर जारी करेगी। कंपनी 3560 करोड़ रुपये के 50.86 फ्रेश शेयर और 3000
करोड़ रुपये के 42.86 ओएफएस के तहत शेयर जारी करेगी। बता दें कि काफी
निवेशक आईपीओ में निवेश करना पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर
आईपीओ लिस्टिंग पर निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे देते हैं।